पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के श्रीनगर सियरहां से होकर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर शुक्रवार की सुबह लगभग मऊ से लखनऊ के लिए जा रही स्विफ्ट डिजायर कार टर्निंग पॉइंट पर ब्रेकर न होने की वजह से गाड़ी अचानक सीधे खाईं में चली गई। दुर्घटना में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। कार में मां, बेटी और बेटे सवार थे।
संजना राय पत्नी विवेकानंद राय निवासिनी किशुनदासपुर थाना कंधरापुर का पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। वह किसी काम से अपने मायके मऊ गई हुई थी। मायके से वापसी के समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पकड़ने के लिए श्रीनगर सियरहां के सर्विस लेन से सेहदा के लिए जा रही थी तभी आगे सर्विस लेन के टर्निंग पॉइंट पर पहुंचते ही गाड़ी सीधे गड्ढे में चली गई जिससे गाड़ी का तो नुकसान हुआ लेकिन गाड़ी सवार लोग को थोड़ी बहुत चोटे आई जिनको वहां पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। गाड़ी को क्रेन के माध्यम से सर्विस सेंटर पर ले जाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना वहां आये दिन होती रहती है। वहां यूपीडा की तरफ से ब्रेकर बनवा दिया जाता तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती। इसके लिए कई बार शासन व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन उसके बाद भी ब्रेकर नहीं बनाया गया जिससे यह घटनाएं हो रही हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय