रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के निजामाबाद मार्ग स्थित रेलवे फाटक के समीप क्षतिग्रस्त सड़क पर बने गड्ढे में गिर कर आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। ई-रिक्शा आये दिन पलट रहे हैं।
निजामाबाद मार्ग पर रेलवे फाटक लगा हुआ है। सड़क का यह हिस्सा रेलवे विभाग द्वारा ही बनाया गया है। यहां पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और बीच में गड्ढे हो गये हैं। बारिश के चलते यहां जलभराव हो जाता है और गड्ढे लोगो को दिखाई नहीं देते। गड्ढे में पहुंचते ही बाइक सवार और राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। इसी गड्ढे में आयेदिन ई-रिक्शा भी पलट रहे हैं। सोमवार को ई-रिक्शा पलट गया और लोगो के कपडे़ खराब हुए ही मोबाइल भी पानी में गिर गई। क्षेत्र के महेश यादव, विजय कुमार, राकेश कुमार ने रेलवे विभाग से क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा