साइकिल से नेपाल की यात्रा के लिए निकला यात्री पहुंचा निजामाबाद

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जय जवान जय किसान का नारा लेकर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से प्रदीप कुमार साइकिल से नेपाल की यात्रा के लिए निकल पड़े हैं। यात्रा के 16वें दिन दोपहर 12 बजे निजामाबाद पहुंचे। साइकिल के आगे और पीछे तिरंगा झंडा लगाए प्रदीप देश प्रेम और एकता का संदेश भी दे रहे हैं।
प्रदीप कुमार का कहना है कि इस यात्रा का मकसद लोगों को कृषि के प्रति जागरूक करना है। लगातार कृषि के क्षेत्र में गिरावट आ रही है। ऐसे में लोगों को कृषि के प्रति जागरूक करने के लिए इस साइकिल यात्रा को निकाला है जिससे अधिक से अधिक लोग कृषि के प्रति जागरूक हो सकें और कृषि कार्यों में रुचि भी लें। प्रदीप कुमार का कहना है कि कृषि व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ कृषि के प्रति लोगों में जागरूकता और अधिक बढ़ सकें इसी कारण यह साइकिल यात्रा निकाली गई है। 16 दिन से चल रही साइकिल यात्रा के माध्यम से अब तक 4500 किलोमीटर की यात्रा की जा चुकी है। बुधवार को 17वें दिन भी यह यात्रा जारी है। उन्होंने कहा कि नेपाल तक इसी तरह से साइकिल चला कर जाएंगे और नेपाल के भी लोगों को जागरूक करने के साथ ही फिर इसी साइकिल से ही वापस लौट कर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर अपने घर को वापस लौट जाएंगे। प्रदीप कुमार का कहना है कि निश्चित रूप से इस जय जवान जय किसान की यात्रा से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और आने वाले समय में इसका फायदा भी किसानों और जागरूक लोगों को मिलेगा।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *