महिला पर पेशाब कांड के बाद फ्लाइट में यात्री ने थूका पान-मसाला

शेयर करे

पैसेंजर से स्पाइसजेट से की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। फ्लाइट में महिला पर पेशाब कांड मामला अभी खत्म ही हुआ था कि अब पान-गुटका थूकने का मामला गरमा गया। वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में एक एक यात्री ने पान-गुटका थूक दिया। जिसका फोटो सामने आया है। उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की। साथ में उसने स्पाइजेट को भी टैग कर दिया। यात्री ने लिखा- किसी यात्री ने पान गुटखा खाकर फ्लाइट में थूक दिया। सरकार कोई कार्रवाई करें। स्पाइसजेट के विमान एसजी 202 में सवार सिद्धार्थ देसाई ने कहा कि वह शनिवार शाम मुंबई जा रहे थे। विमान में अपनी सीट पर आने के बाद देखा कि उसकी सीट के ठीक सामने किसी यात्री ने पान खाकर थूक दिया है। यह देख वह हैरान रह गया कि आखिरकार बनारसी कब सुधरेंगे। सिद्धार्थ ने कहा कि माना कि लोगों को पान गुटका खाना और सड़क पर थूकना काफी अच्छा लगता है। लेकिन, उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा।

बीजेपी गवर्नमेंट है इसीलिए मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हूं

पार्किंग और गार्डेन बना पीकदान

यात्री के ट्वीट के बावजूद भी इस मामले में एयरलाइंस द्वारा अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है। वहीं, एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिरकार वह पान-गुटका लेकर प्रवेश कैसे किया। वाराणसी एयरपोर्ट की पार्किंग और गार्डेन को लोगों ने पीकदान बना दिया है। पूरा परिसर ही पान-गुटके से लाल हो गया है। एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन भी इस पर रोक लगाने में बेबस है। छह साल पहले 2017 में एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया मुख्यालय द्वारा बीसीजी (बोस्टर्न कंसल्टिंग ग्रुप) ने वाराणसी एयरपोर्ट का सर्वे किया था। इस रिपोर्ट में भी पान-गुटका थूकने संबंधी समस्याओं को रिपोर्ट में शामिल किया गया था। जिसमें कहा गया था कि इससे एयरपोर्ट की सुंदरता पर असर पड़ता है। तत्कालीन एयरपोर्ट निदेशक ने पान खाकर थूकने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। हवाई अड्डे पर ऐसा करने वालों से जुमार्ना वसूला जा रहा था। हालांकि, इसके बावजूद लोग पान थूकना नहीं छोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *