पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज क्षेत्र अंतर्गत आज भी कई लिंक सड़कें ऐसी हैं जो मौत को दावत दे रही हैं जिस पर आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं हाथ पैर टूट रहा है। कभी-कभी तो लोग जान भी गवा देते हैं।
यह स्थिति है जैगहां बाजार से विन्दवल जाने वाले रोड पर 2 किलोमीटर आगे भोलागंज छावनी से होकर गोरिया, नसीरपुर जाने वाली नहर तक मात्र 500 मीटर की लिंक रोड है। जिस पर राहगीर गोरियां बाजार होते हुए महाराजगंज तक का सफर करते हैं। उक्त रोड की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है की रोड पर गड्ढे हैं और गिट्टियां उभरी हुई है। इसी तरह से पटवध सरैया बाजार से लगभग एक किलोमीटर का रोड जो स्व.जीरई राय के मकान से होते हुए मानपुर हरिजन बस्ती तक गया हुआ है। इस रोड की भी स्थिति बहुत भयावह है। आयेदिन बूढ़े और बच्चे बाइक तथा साइकिल से गिरकर चोटिल होते हैं। इस मामले में पीडब्ल्यूडी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह उनके विभाग का कार्य नहीं है बल्कि जिला पंचायत से बनी हुई है। अब देखना यह है कि दोनों लिंक मार्ग विभाग द्वारा कब तक बनाए जाते हैं। इसको लेकर पूरे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट-बबलू राय