बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ से गाजीपुर जा रही बस के यात्री की शुक्रवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद चालक ने इसकी जानकारी यूपीडा सुरक्षा कर्मियों को दी। माइलस्टोन 81 पर पहुंची एम्बुलेंस ने यात्री को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह लखनऊ से निजी बस से घर आ रहा था, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी श्याम सुंदर यादव 40 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल यादव लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह शुक्रवार की शाम बस से अपने घर आ रहा था। तभी उसकी तबीयत खराब हो गई। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र वर्मा ने बताया कि यात्री की तबीयत खराब होने की जानकारी प्राइवेट बस चालक ने यूपीडा के कंट्रोल रूम को दी थी। बस जब माइल स्टोन 81 पर पहुंची तो यात्री को यूपीडा की एम्बुलेंस से उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात डा.अनमोल पाठक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पहुंची कुमारगंज पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्याम सुंदर के बेटे अभिनव यादव ने बताया कि मेरे पापा लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। उनकी तबीयत कभी खराब नहीं रही है। हीट वेब स्ट्रोक से ही मौत हुई। अगर तबीयत खराब हुई होती तो हम लोगों को जानकारी जरूर होती। पापा जब लखनऊ से चले थे तभी से बात हो रही थी। उन्होंने एक बार भी तबीयत खराब होने का जिक्र नहीं किया था। पुलिस चौकी प्रभारी एनडीए अरविंद पटेल ने बताया कि डाक्टरों ने बताया कि हीट वेब स्ट्रोक के चलते मौत हो सकती है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र