बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लॉक के गुलवा गौरी के मैदान में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉली मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
मशाल दौड़ के बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना दमखम दिखाया। पीटी प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय दोरजी, द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर, पीटी जूनियर स्तर प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोलहा जमुआ, द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर, प्राथमिक स्तर सुलेख प्रतियोगिता में सत्यम सरोज प्राथमिक विद्यालय दोरजी, दूसरे स्थान पर रिया कुमारी कम्पोजिट विद्यालय मल्लूपुर, लोकनृत्य में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशरफपुर, रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर ने बाजी मारी। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह और पंकज कुमार राय ने किया। इस दौरान रामबदन यादव, महेंद्र पुरी, संजय सिंह, विजयी यादव, केदार वर्मा, इन्द्र प्रताप यादव, श्रीकांत यादव, आशुतोष मिश्र, रीता कुमारी, हरिश्चंद्र, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र