लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव में उद्यमिता विकास पर चल रही एक सप्ताह की अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के चौथे दिन क्राइस्ट चर्च, न्यूजीलैंड की सिनलेट लिमिटेड के एनालिटिक्स मैनेजर अनूप सिंह ने प्रतिभागियों से स्टार्टअप के विकास में एआई और मशीन लर्निंग तकनीकों के उपयोग पर अपने विचार रखें।
संस्थान के छात्र दीपांकर और सूरज ने भी एआई आधारित अपने प्रस्तावित स्टार्टअप मॉडल को अनूप सिंह से साझा कर उनसे सुझाव प्राप्त किया। दिन के अगले सत्र में मिस्टर प्रोफेशनल्स कंपनी के डायरेक्टर सुनील जायसवाल ने छात्र छात्राओं को नई कंपनी बनाने की प्रकिया के बारे में विस्तार से बताते हुए नए स्टार्टअप को मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। दिन के अंतिम सत्र में बिट्स पिलानी, दुबई से डॉ.अनुराग सिंह ने स्टार्टअप में मानव संसाधन का प्रबन्धन कैसे किया जाय, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो.बीके त्रिपाठी ने पुष्प से किया। कार्यशाला का संचालन संस्थान के कुलसचिव एवं कार्यशाला के समन्वयक डॉ.अम्बरीष सिंह ने किया। सत्र के समापन पर वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन डॉ.कौशल कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.अनूप नारायण सिंह, डॉ.अनीश कुमार, अतुल तिवारी, अमित दुबे, कोमल साहू आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद