अभिभावक बच्चों की रखें निगरानी: मौलाना आसिफ

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा स्थित जामेअतुल फ़लाह मदरसा के प्रांगण में प्राइमरी स्तर के छात्रों के अभिभावकों के साथ अध्यापकों की बैठक हुई। जिसका मुख्य मकसद था मदरसा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षित बनाते हुए देश की सेवा करने के लिए आगे बढ़ाना।
विद्यालय के अध्यापक मौलाना आसिफ ने बताया कि बैठक में लगभग 200 अभिभावक मौजूद थे। समस्त अध्यापको ने एक स्वर में अभिभावकों से यह बात कही कि आप लोग अपने-अपने बच्चो की निगरानी रखे कि बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं कि नहीं। स्कूल की तरफ से बच्चों को एक डायरी दी गई है बच्चों को घर पहुंचते ही डायरी चेक करने से पता चल जाएगा कि आपका बच्चा विद्यालय गया था कि नहीं। कभी-कभी ऐसा होता है कि बच्चे घर से विद्यालय के लिए निकलते हैं रास्ते में ही रुक जाते हैं और गलत संगत में पड़कर पढ़ाई बर्बाद कर लेते हैं। इसकी जानकारी अभिभावकों को नहीं हो पाती। जब तक मां-बाप को जानकारी होती है तब तक बच्चा उनकी पकड़ से दूर निकल चुका होता है। इसलिए अपने बच्चों को विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापकों के सहारे न छोड़े आप लोग भी अपने बच्चों की तहकीकात करें।
इस अवसर पर इकरार अली इस्लाही, मोहतिम जामेअतुल फलाह, मौलाना रहमतुल्ला असरी, मोलबी मोहम्मद आसिफ आदि ने अपने विचार रखे। अंत में मोहम्मद अजमल फ़लाही ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *