महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी लोकसभा चुनाव व मार्च महीने में पड़ने वाले त्यौहारों की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन सतर्क नज़र आने लगी है। महराजगंज कस्बे में थाना प्रभारी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल व स्थानीय थाने की पुलिस बल ने फुट पेट्रोलिंग किया।
यह पेट्रोलिंग थाना परिसर से निकलकर सहदेवगंज तिराहा, पंडित लक्ष्मीकांत चौराहा, बजरंग चौक, भैरवधाम होते हुए पुराना चौक के रास्ते थाने परिसर तक रहा। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राजीव मिश्रा ने बताया कि यह पेट्रोलिंग आगामी लोकसभा चुनाव तथा मार्च व अप्रैल महीने में पड़ने वाले त्यौहारों की सुरक्षा के मद्देनज़र की जा रही है। यह पुलिस की रूटीन प्रक्रिया है और यह चलती रहेगी। इसका उद्देश्य जहां मनचालों, अपराधिओं व मनबढ़ो पर लगाम लगाना है तो वहीं आम जनमानस की सुरक्षा करना है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा