अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर कटाई निवासी अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक जिया राय को गुजरात के प्रतिष्ठित वीर सावरकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिया राय ने समुद्र में 29 किलोमीटर की दूरी 5 घंटा 30 मिनट में पूरी किया।
गुजरात के बेराबल जिला में तैराकी के क्षेत्र में वर्ष 1967 से आयोजित प्रतिष्ठित वीर सावरकर 33वां राष्ट्रीय पुरस्कार गुरुवार को गुजरात स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया जिसमें देश की कुल 13 सामान्य लड़कियों ने हिस्सा लिया। गुरुवार की सुबह 7.40 बजे पर समुद्र में तैराकी शुरू हुई और 1.10 बजे जिया राय ने 5 घंटा 30 मिनट में 29 किलोमीटर की दूरी तय कर ली। जिया राय भारत की पहली महिला पैरा तैराक है जो सामान्य प्रतियोगिता में तैराकी पूरी कर वीर सावरकर पुरस्कार से सम्मानित हुई। जिया राय ने तैराकी के क्षेत्र में पूर्व में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार व राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। वे महाराष्ट्र के लिए कई गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। आजमगढ़ की बिटिया जिया राय को गुजरात का प्रतिष्ठित वीर सावरकर पुरस्कार मिलने की सूचना पर उनके गांव और जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके पिता मदन राय ने जिया राय की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।
रिपोर्ट-फहद खान