पंकज ने आयुष यूजी परीक्षा में लहराया परचम

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश आयुष यूजी परीक्षा परिणाम में कस्बे के पंकज विश्वकर्मा ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है। पकंज की सफलता पर परिवार सहित शुभचिंतकों में प्रसन्नता है।
रानी की सराय कस्बे के सोनवारा मोढ़ निवासी पकंज के पिता राम अधार विश्वकर्मा जो जनपद के देवईत स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात हैं। पकंज ने इससे पूर्व वीएमएस लखनऊ से पूरा किया। पकंज अब एमएस करेगे। गुलाबागौरी विन्दवल जराजपुर के मूल रुप से निवासी पकंज शुरू से ही होनहार रहे है। पकंज ने अपनी सफलता का श्रेय माता और पिता को दिया है। मंगलवार को घर पर बधाई देने वालां का तांता लगा रहा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *