पीड़ित परिवार से मिले पंकज मोहन सोनकर, दिया मदद का भरोसा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत निवासी मृतक तेरस सोनकर के परिजनों से मिलने पहुंचे पंकज मोहन सोनकर राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय खटीक समाज ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ है। प्रशासन के लोगों ने भी इस परिवार के साथ सौतेला व्यवहार किया है जिसके लिए मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं।
उन्होंने कहा कि तेरस सोनकर का परिवार बहुत ही गरीब परिवार से हैं। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, चार बेटियां हैं, जिस हिसाब से तेरस की निर्मम हत्या की गई है उसकी पूरी प्लानिंग थी। हालांकि प्रशासन इसमें लापरवाही कर रहा है जिस व्यक्ति ने हत्या की है वह बहुत ही दबंग किस्म का आदमी है, इसके पूर्व में भी उसने कई घटनाएं की है। उसने अवैध रूप से कई जमीने कब्जा कर रखी है। प्रशासन को इस मामले में बुलडोजर चलाना चाहिए, यही हमारी मांग है। तेरस सोनकर हमारे समाज के व्यक्ति थे इसके न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रशासन उनके बेटे को नौकरी दे, पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाय। जिस व्यक्ति ने हत्या की है उसने अवैध जमीन पर अपने घर का निर्माण कर रखा है उसपर प्रशासन का बुलडोजर चलाया जाए, नहीं तो हमारा समाज कहीं से भी कमजोर नहीं है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *