समर्पण दिवस के रुप में मनायी गयी पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, अंत्योदय एवं एकात्ममानववाद के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर नगर पंचायत स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र के आवास पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, ततपश्चात उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके विचारों को सुना और समर्पण दिवस के रूप में उन्हें याद किया।
करोड़ों कार्यकर्ताओं में अंतिम व्यक्ति के कल्याण की भावना को पोषित करने वाले एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में उन्हें लोगो ने नमन किया। रमाकांत मिश्र ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जिन्हें पंडितजी के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय राजनीतिज्ञ, एकात्म मानववाद विचारधारा के समर्थक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्ववर्ती राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के नेता थे। जन समुदाय को सशक्त बनाने का विचार था। उनका मानना था कि स्वदेशी और लघु उद्योग भारत की आर्थिक योजना की आधारशिला होनी चाहिए, जिसमें सद्भाव, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय नीति और अनुशासन का समावेश हो। स्वदेशी की प्राथमिकता रखते हुए वह विश्व स्तर पर हो रहे नवाचारों को अपनाने के भी कतई खिलाफ नहीं थे। पंडित दीनदयाल की जयंती हर साल अंत्योदय दिवस के दिन मनाई जाती है। इस मौके पर सुनील पांडेय,राणा प्रताप सिंह,धर्मेंद्र निषाद, संतराम निषाद,सुभाष निषाद, अशफाक, पिंटू मिश्र, धीरज मिश्र, समेत लोग मौजूद रहे।
मार्टिनगंज प्रतिनिधि के अनुसार-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार फूल माला चढ़ाकर एवं उनके पद पर चलने के लिए शपथ लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक जब तक हर योजना का लाभ नहीं पहुंच जाएगा तब तक हम लोग आराम नहीं करेंगे यह पंडित दीनदयाल का सपना था। पुण्यतिथि में उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश राय मंडल अध्यक्ष शरद राय हेमंत तिवारी अम्बरीष कुमार तिवारी, अनिल राय, सुनील सिंह, नवीन राय, अमरीश राय, अमित बिंद राजेश विश्वकर्मा, चंद्रबली सरोज, अशोक राय आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बरदह शरद राय का स्वागत भी किया गया स्वागत में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश सरोज ने स्वागत किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर पंडित दीनदयाल के कदमों पर चलने के लिए शपथ लिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद/अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *