आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पत्रकार व वयोवृद्ध समाजसेवी पं.अमरनाथ तिवारी को पूरे जनपद ने गुरूवार को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शवयात्रा में दलीय सीमायें टूट गई। आजमगढ़ स्थित उनके आवास व सगड़ी तहसील के खपरैला गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। जीयनपुर नगर पंचायत में बाजार वासियों व पत्रकार जनों ने उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी शवयात्रा को विदा किया।
पंडित अमरनाथ तिवारी जनपद के प्रतिष्ठित स्मिथ इंटर कालेज अजमतगढ़ के प्रधानाचार्य रहे इनके अतिरिक्त उनकी ख्याति आजमगढ़ जनपद के इतिहासकार के रूप में रही। सरयू नीरे तमसा तीरे उनकी प्रसिद्व पुस्तक रही इसके अतिरिक्त पंडित जी ने कपोत नामक पत्रिका का संपादन भी किया। वह लंबे समय तक पीटीआई, अमृत प्रभात व नार्दन इंडिया टाइम्स से जुडे रहे। ग्रामीण अंचल से लेकर जनपद व प्रदेश स्तरीय पत्रकारिता में उनका कोई जोड़ नही था, उनके चाहने वाले हजारों की संख्या में है। पत्रकारिता के दौरान पडित जी ने कभी मूल्यों से समझौता नही किया। अपनी सरलता व सहजता की वजह से वह जनप्रिय थे। 28 दिसबंर को उन्होने लगभग 95 वर्ष की अवस्था में उन्होने देहत्याग किया। राहुल नगर मड़या स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा रहा। उनका पैतृक आवास सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत खपरैला गांव में था। उनके निधन का समाचार सुनते ही गांव वासियों में शोक की लहर दौड़ गई। गुरूवार को उनकी शवयात्रा जनपद मुख्यालय से जीयनपुर बाजार होते हुये खपरैला गांव पहुंची। जीयनपुर बाजार मेे नगर वासियो व पत्रकार जनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे प्रमुख रूप से आनंद प्रकाश तिवारी, राजेन्द्र पाठक, प्रवीण सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र मिश्र, शिवदान चौरसिया, जीतबहादुर लाल, अंबिका प्रसाद, मुन्ना लाल चौरसिया, प्रदीप तिवारी, अनुराग चौरसिया, अमित तिवारी, डा.महेद्र प्रसाद, भारत रक्षा दल के दिनेश मणि त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अमित तिवारी, शिवगोपाल जायसवाल, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। खपैरला गांव में भी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। तमसा के तट का वासी सरयू के नीर में सदा के लिए विलीन हो गया।
रिपोर्ट-पं. प्रदीप तिवारी