पंचायत सहायकों ने मांगा स्मार्ट फोन, सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत हरैया विकास खंड पर पंचायत सहायकों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन शुक्रवार को विकास खंड अधिकारी रवि कुमार को सौंप कर शीघ्र पूरा करने की गुहार लगायी।
पंचायत सहायक संघ के विकास खंड अध्यक्ष श्रवण पासवान ने बताया कि पंचायत सहायक पूरी मेहनत और लगन से ग्राम पंचायत भवन का संचालन कर रहे हैं। गांव के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस कार्य में हम पंचायत सहायकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके संबंध में हम लोगों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन विकास खंड अधिकारी हरैया को सौपा हैं। बहुत से पंचायत भवन में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे ऑनलाइन संबंधित कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जब तक इंटरनेट की सुविधा नहीं हो जाती तब तक सभी पंचायत सहायकों को मोबाइल इंटरनेट के लिए हर माह भुगतान किया जाए। पंचायत सहायकों से जबरन अन्य विभागों का कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे हम लोग अपने विभाग का कार्य समय से पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं। पंचायत सहायकों से अन्य विभागों का कार्य न लिया जाए। सभी पंचायत सहायकों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाया जाए ताकि सर्वे तथा ऑनलाइन अटेंडेंस व अन्य सभी प्रकार के कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा सके। इस अवसर पर अभय सिंह, संदीप दुबे, शुभम शुक्ला, प्रवीण सरोज, पूजा यादव, प्रज्ञा पांडेय, रश्मि मोदनवाल, अंजलि, रेनू, पूजा, सोनी, मनोरमा, विनय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *