फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पंचायत सहायक ने गांव के ही दबंग की अश्लील हरकतों से तंग आकर उक्त दबंग के खि़लाफ़ कोतवाली में तहरीर दी है।
उक्त गांव निवासिनी पंचायत सहायक ने गांव के ही फिरंती पुत्र बुधई के खिलाफ थाने पर लिखित तहरीर दिया। उसने बताया कि वह पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त है। ग्राम पंचायत के आनलाइन कार्य और ग्रामीणों के कार्य करती है। उसका पड़ोसी दबंग किस्म का व्यक्ति है। हमेशा उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहता है। बुधवार को सारी हदें पार करते हुए मेरे घर आकर पूरे मुहल्ले के सामने जोरजोर से चिल्ला कर अश्लील प्रस्ताव रख तरह-तरह के प्रलोभन देने लगा। इसकी हरकतों से मैं पंचायत सहायक पद के दायित्वों का सही से निर्वहन नहीं कर पा रही हूं और आवागमन में भय का माहौल बन गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र की जांच करा कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय