संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव में घर की पेंटिंग कर रहे मजदूर के ऊपर गेट का बारजा गिरने से मौके पर मौत हो गयी।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के असही गांव निवासी राजकुमार 35 वर्ष ठेका लेकर घर की रंगाई-पुताई का काम करता था। रविवार को सरायमीर के शेरवा गांव के अयूब के घर का ठेका लेकर पेंट कर रहा था। घर के चारों तरफ बाउंड्री वाल बना है। मेन गेट के ऊपर बारजा बनाया गया है। जैसे ही पेंट करने के लिए राजकुमार बारजे पर चढ़ा बरजा भरभरा कर नीचे गिर गया जिससे राजकुमार के सर में गंभीर चोटे आयी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पास दो बेटा दो बेटी हैं। मौके पर पैसे पहुंचे स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-राहुल यादव