फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शाहजेरपुर माहुल रोड पर कार की ठोकर से धान क्रय केंद्र पर कार्य कर रहे दो मजदूरों की घटना स्थल पर ही दर्द नाक मौत हो गई। घटना के समय दोनों मजदूर सोमवार को धान क्रय केंद्र से शाम साढ़े सात बजे शाम को घर जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी लेकर आई जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को चालक के साथ हिरासत में ले लिया है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जहां परिजनों में चीख पुकार मच गई।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर निवासी भीम 28 वर्ष पुत्र स्व.महाजन और इसी कोतवाली क्षेत्र के ऊंटवा गांव निवासी वेद प्रकाश यादव 60 वर्ष पुत्र मुन्नर यादव फूलपुर के पास शाहजेरपुर स्थित धान क्रय केंद्र पर मजदूरी करते थे। सोमवार को दोनों साइकिल से शाम को अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे माहुल रोड पर शाहजेरपुर गांव के पास पहुंचे थे कि इसी बीच माहुल की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक भीम के दो लड़का एक लड़की है जबकि वेद प्रकाश के पास एक लड़का, तीन लड़की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय