रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकलालधर गांव के समीप सड़क पार कर रही बालिका की डंपर से कुचल जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वाहन को गिरफ्त में ले लिया है।
ऊजीगोदाम मेंहनगर मार्ग स्थित चकलालधर गांव निवासी पल्लवी 6 वर्ष पुत्री रामबदन चौहान सोमवार को सड़क की दूसरी पटरी पर टाफी लेने गई थी। टाफी लेकर वापस घर की तरफ आ रही थी कि छतवारा की ओर से आ रही डंपर की चपेट में आ गई। आसपास के लोग जबतक मौके पर पहुंचते दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहंुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस डंपर को कब्जे मंे लेकर चालक की तलाश कर रही है। मृतका दो भाई दो बहन में सबसे छोटी थी। मासूम की मौत से कोहराम मच गया। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि वाहन को कब्जे मंे ले लिया गया है शीघ्र ही चालक भी गिरफ्त मंे होगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा