अहरौला थाने के निरीक्षण में छलका ग्राम प्रहरियों का दर्द

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को एएसपी ग्रामीण चिराग जैन अहरौला थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके सामने चौकीदारों का दर्द भी छलका। थानाध्यक्ष मनीष पाल और अन्य सिपाहियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद एएसपी ग्रामीण चौकीदारों से रूबरू हुए। चौकीदारों ने तीन सालों से साफा नहीं मिलने, कुछ लोगों को जूता भी नहीं मिलने की शिकायत की। चिराग जैन ने 40 चौकीदारों को लाल साफा और अच्छे काम करने वाले चौकीदारों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चौकीदारों की शिकायत सुनने के क्रम में गहजी गांव के भकुही के चौकीदार सुरेश यादव ने कहा कि चौकीदार होने के नाते जो गोपनीय सूचनाएं दी जाती हैं उसे थाने के स्टाफ दलालों के माध्यम से सुविधाएं लेकर मामला रफा-दफा कर देते हैं। यहां तक कि मेरी व्यक्तिगत समस्या दलालों की भेंट चढ़ गई। समस्या सुनने के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने चौकीदार से लिखित में शिकायत देने को कहा और आश्वस्त किया कि इसकी जांच मैं स्वयं करूंगा। इस पर सुरेश ने भावुक होकर कहा कि साहब मेरी चौकीदारी रहे या जाए, मुझे इसका गम नहीं। एएसपी ग्रामीण ने कहा निरीक्षण में कई खामियां व कुछ व्यक्तिगत शिकायतें मिली हैं। उसका भी निराकरण किया जाएगा। साफ सफाई अच्छी मिली है। आरक्षी, उपनिरीक्षक, निरीक्षक मनीष पाल के साथ बैठक कर सुधार और लंबित विवेचनाओं को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा बीट में लापरवाही पर कडी कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *