मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम प्रशांत कुमार ने विपणन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक कर गत वर्ष धान खरीद की समीक्षा के साथ वर्तमान खरीद की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का निर्देश है कि केंद्रों पर अधिकाधिक धान की खरीद हो। किसानों के बिक्रय धान का भुगतान 48 घंटे में हो जा रहा है। बताया कि सरकार की मंशा है कि जिस भी ग्राम सभा में ढाई सौ कुंतल धान की आमद हो वहां प्रभारी मौके पर जाकर खरीद करना सुनिश्चित करें। खेतो में पराली जलाने वाले किसानों का कतई धान खरीद न करें। समीक्षा के दौरान विपणन अधिकारी ने बताया कि 15 किसानों से 567 कुंतल धान की खरीदारी की गई। मेंहनगर 35 कुंतल, जिगिनी 56, डीहा समस्तीपुर 52, विशुनपुर 20 कुंतल धान की खरीदारी की गई हैं। इस दौरान भरथ यादव सहित सभी प्रभारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी