धान क्रय केंद्र प्रभारी पर मनमानी का आरोप

शेयर करे

दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के खरसहन कला गांव स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति को राजकीय धान क्रय केंद्र बनाया गया है। यहां मिले किसान ने केंद्र प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को पत्र भेजा है।
केंद्र पर मिले क्षेत्र के डीह कैथौली ग्राम निवासी किसान अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि क्रय केंद्र पर छह दिसंबर को लगभग डेढ सौ क्विंटल धान बिक्री के लिए क्रय केंद्र प्रभारी से पूछकर क्रय केंद्र पर लाए, लेकिन बार-बार कहनें पर भी अब तक धान की तौल नहीं हो सकी।
कहा कि सरकार चाहती है कि क्षेत्रीय किसानों की उपज को सरकारी केंद्र पर निर्धारित मूल्य पर केंद्र पर बेचा जा सके, लेकिन क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। यहां तक कि किसानों से मनमानें ढंग से कमीशन भी लिया जा रहा है।
बताया कि मजबूरन मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, खाद्य विपणन अधिकारी, उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम रामानुज शुक्ला का पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल फोन रिसीव नहीं हो सका।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *