मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में धान के उत्पादन का आंकड़ा जुटाया जा रहा है इसके लिए संबंधित लेखपाल अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं जो खेतों में जाकर फसल की कटिंग कर रहे हैं।
तहसील क्षेत्र में समस्त गांव में क्राफ्ट कटिंग की जा रही है। प्रत्येक लेखपाल को दो से तीन गांव की जिम्मेदारी दी गई है। लेखपाल चिन्हित खेतों में त्रिकोणीय प्लांट बनाकर वहां के धान कटवाते हैं और फिर उसकी पिटाई कराकर तौल कराई जाती है। इस प्रक्रिया से प्राप्त उत्पादन का औसत आंकड़ा तैयार कर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाता है।
लेखपाल रोहित यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया में प्रति त्रिकोण औसत 16 किलो से लेकर 18 किलो धान का उत्पादन मिल रहा है। एसडीएम मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार ने बताया कि यह कार्य हर फसल में और हर वर्ष किया जाता है। इससे यह पता चलता है कि प्रति हेक्टेयर औसत फसल का उत्पादन कितना हुआ है। इस कार्य को संपन्न करने के लिए संबंधित लेखपाल चिन्हित ग्राम पंचायत में जाकर चिन्हित खेत में त्रिकोणीय विधि से धान के फसल की कटिंग कर रहे हैं। उसी के आधार पर औसत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित कर राज्य सरकार को भेजा जाता है। राज्य सरकार द्वारा यह केंद्र सरकार को भेजा जाता है जिससे प्रति हेक्टेयर उत्पादन ज्ञात होता है।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी