फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहां रेलवे क्रासिंग के समीप शनिवार को तहबरपुर के महुहार गांव निवासी राम प्रकाश अपनी बाइक से किसी कार्य के लिए बालपुर खरैला जा रहा था। आगे जा रही स्कार्पियो से पीछे से हल्की टक्कर होने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। बाइक पलटते ही उसमें आग लग गई। किसी तरह से गाड़ी से कूदकर राम प्रकाश ने अपनी जान बचायी। ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन यंत्र, पानी, धूल इत्यादि से आग पर काबू पाया गया तब तक बाइक जल चुकी थी।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव