उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पीएस पब्लिक स्कूल पाती धनेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा आठ में प्रथम प्राप्त करने वाली छात्रा पलक पाण्डेय को विद्यालय प्रबंध तंत्र एवं मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव द्वारा गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा सात से आदर्श यादव प्रथम स्थान प्राप्त होने पर गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र, कक्षा 6 विकास यादव व कक्षा पांच से रिया यादव कक्षा चार से सबा फातमा को प्रथम स्थान पाने पर विद्यालय के प्रबंधक और प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से छात्रों का प्रदर्शन बड़ा ही उत्कृष्ट रहा। छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम के पूर्व प्रवक्ता दशरथ तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्हें परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शिक्षा दी गई। व्यवस्थापक विनोद तिवारी द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर लाल बहादुर चौरसिया, शशिधर चौबे, आदित्य दुबे, राहुल मिश्रा, डॉ.मनीष तिवारी, अशोक तिवारी, बृजेश, किरण, इतिहास पांडे, इशिता पांडे आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *