रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वाहनो में एक तरफ तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण दूसरी तरफ अश्लीलता भरे गीतो से नागरिक परेशान हैं। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। सड़कांे पर ऐसे वाहन फर्राटा भर रहे हैं परंतु इस पर रोक नहीं लग पा रही है। वाहनो में खासतौर से आटोरिक्शा और ट्रैक्टर में इसका क्रेज बढ रहा है।
हाइवे से लगायत लिंक मार्गों पर चल रहे आटोरिक्शा और मिट्टी लदी दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली में बज रहे फूहड़ता भरे गीत लोगो के लिए मुसीबत बन रहे हैं। आटोरिक्शा में तो ये हालात हैं कि इतनी तेज आवाज में गाने बजाते है जैसे दूसरे वाहन से प्रतिस्पर्धा कर रहे हों। यही दशा ट्रैक्टर ट्राली में भी है। फूहड़ता भरे गीत आटोरिक्शा में यात्रा करने वाले यात्रियों खासतौर से महिलाओं के लिए ज्यादा परेशानी भरा होता है। जबकि ध्वनि प्रदूषण नियमों के अनुसार वाहन में गीत उतनी ही आवाज में बजेगे जितनी वाहन में बैठे लोगो को सुनाई दे। यहां नियमों की अनदेखी कर काफी दूर तक ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। क्षेत्र के रविशंकर, विमल कुमार, सर्वेश कुमार आदि ने इस पर रोक लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा