खानपुर फतेह में शराब की दुकान खुलने से आक्रोश

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के खानपुर फतेह मोहल्ले में एक अप्रैल से खुल रही देसी शराब की दुकान को लेकर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं, पुरुषों ने विरोध जताया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इससे पहले यहां कोई शराब की दुकान नहीं थी लेकिन इस आबादी वाले स्थान पर शराब की दुकान खुल जाने से लड़कियां व महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इसे लेकर महिलाओं ने जोरदार हंगामा किया तथा इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, आबकारी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आबकारी आयुक्त से की है। आरोप लगाते हुए बताया कि देसी शराब की दुकान राष्ट्रीय राजमार्ग पर घनी आबादी खानपुर फतेह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हनुमान जी के मंदिर से 45 मीटर की दूरी पर खुल रही है जिससे नवयुवकों बच्चों और बहन बेटियों पर इसका दुष्प्रभाव हो सकता है। शराब के नशे में बहन बेटियों से छेड़छाड़ मारपीट गाली गलौज की प्रबल संभावना है। यदि नियम विरुद्ध ठेका खुलता है तो समस्त ग्रामवासी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस संबंध में दुकान संचालक रामसमुझ मौर्य ने बताया कि जहां पर दुकान खुली है वहां पर कोई आबादी नहीं है। रोडवेज अतरौलिया महरुपुर के नाम से यह दुकान आवंटित है तो वहीं पर इसे खोला गया है। यहां ना तो मंदिर है ना विद्यालय है ना ही अस्पताल है। आबादी से दूर इसे से खोला गया जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं है। इस अवसर पर संगीता, सुभावती, मालती, अनारी, संतोष निषाद सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *