आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्राह्मण समाज के विरूद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र अशोभनीय जातिगत भावना भड़काने से आक्रोशित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुंदन व प्रदेश अध्यक्ष शर्मानन्द पांडेय की अगुवाई में मंगलवार को डीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की गई।
जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने कहाकि इटावा मामले की आड़ में कुछ लोगों द्वारा ब्राह्मण समाज के लोगों के विरूद्ध अभद्र और ओछी टिप्पणी कर समाज में वैमनस्यता फैलाई जा रही है। यहां तक कि ब्राह्मण महिलाओं के विरूद्ध अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर अतरौलिया, मुबारकपुर व देवगांव के चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है लेकिन आज तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसके कारण ब्राह्मण समाज में असंतोष व्याप्त है।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मानंद पांडेय ने कहा कि राष्ट्र व समाज के प्रति ब्राह्मण समाज समर्पित रहा है लेकिन कुछ लोग समाज को बांटने और राजनैतिक लाभ के लिए जातिगत टिप्पणी कर जहर फैला रहे है, जो निंदनीय है।
इस दौरान हरिवंश मिश्र, अभिषेक पांडेय, दिलीप मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, चन्द्रजीत तिवारी, कन्हैया पांडेय, अंश मिश्रा, दुर्गेश पांडेय, नीरज तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, धनश्याम पांडेय, देवेंद्र पाठक, बागेश्वर पांडेय, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार