फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चारोवाके तिघरा पुरवे में स्थित प्राथमिक विद्यालय की लगभग 9 लाख की लागत से तीन तरफ से 200 मीटर बाउंड्री वाल मनरेगा से स्वीकृत हुई है। जिसका निर्माण कार्य शुरू कराया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान द्वारा मानक के अनुसार निर्माण कार्य न कराए जाने पर ग्रामीणों ने मौके पर विरोध किया। काम न रुकने पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को लिखित शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में की गयी शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया और मानक के अनुसार निर्माण कार्य न पाए जाने पर रोजगार सेवक से दिवार को गिराकर पुनः निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। परन्तु ग्राम प्रधान ने खंड सिक्षा अधिकारी के आदेश को दर किनार करते हुए पुनः निर्माण शुरू करा दिया। बालू सीमेंट उचित अनुपात में नहीं मिलाया जा रहा है। उक्त निर्माण को सक्षम अधिकारी से जांच करा कर प्रधान के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, रामलाल, पूर्व प्रधान रीता देवी, संजय सदस्य ग्राम पंचायत, आदि उपस्थित रहे। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिली है। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जांचकर रिपोर्ट दें। मानक के अनुसार कार्य न होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय