आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग आजमगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल शहर अध्यक्ष मिर्जा बरकतउल्लाह बेग व नदीम खान के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर पर जातिगत टिप्पणियां करने वाले प्रकाशन गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने पर क्षोभ जताते हुए सरकार के निर्णय पर राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करने की मांग किया।
प्रभारी आजमगढ़ व प्रदेश सचिव मनोज कुमार गौतम ने कहा कि गीता प्रेस प्रकाशन से सम्बद्ध पत्रिका कल्याण में हिन्दू कोड बिल हिन्दू संस्कृति के विनाश का आयोजन, जून 1948 पेज नंबर 10-13 में बाबा साहब डा.अम्बेडकर पर जातिगत टिप्पणी करते हुए लिखा गया है कि स्वयं हीनवर्ग निचली जाति के होते हुए उन्होंने बुढ़ापे में एक ब्राह्मण महिला से शादी की और हिन्दू कोड बिल पेश किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसे गीता प्रकाशन को वर्ष 2021 का गांधी शांति पुरस्कार देने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। जिलाध्यक्ष नदीम खान ने कहा कि सरकार अखंड भारत का स्वप्न दिखाने वाली भाजपा केवल अपने स्वार्थवश प्रत्येक भारतीय नागरिक को हर तरीके से बांटकर राजनीतिक रोटी सेंक रही है। भाजपा का दोहरा चरित्र जनता समझ चुकी है, आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे देशविरोधी, संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इस अवसर पर मो. आमिर, अहमर बेग, मोहम्मद अजमल, मो.तारिक, शाने आलम बेग, मनोज गौतम, शीला भारती, रीता मौर्या, अंजली पांडेय, कन्हैया कुमार राव, अजीत राय, मनोज सिंह, ओंकार पांडेय, मोहम्मद अफजल, मो.अरशद, असफाक अहमद, सैफुज्जमां, अबुल कलाम, मुन्नू मौर्या आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार