फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोमा में स्वच्छ भारत मिशन व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हवा यह नाला निकाल रहा है। ग्राम पंचायत जोमा में तीन पुरवे में साफ सफाई के लिए दो सफाईं कर्मियों की नियुक्ति की गई। मुख्य गांव जोमा के घरों का पानी नाला के सहारे सरहदी बड़े नाले में मिलता है। जो गन्दगी से पटा पडॉ है। यह नाला गांव से निकलकर पँचायत भवन से बगल से निकल कर सुदनीपुर और जोमा की सरहद पर स्थित बड़े नाला तक जाता है। सफाईं न होने के कारण जहा नाला जाम होकर बजबजा रहा है तो सचिव ग्राम पंचायत व महिला प्रधान उदासीन बने है। सफाईं की दुर्ब्यवस्था के सम्बंध में एडीओ पंचायत फूलपुर ने कहा कि अगर नाला जाम है तो सफाईं कराया जागेगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय