पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आइडियल पत्रकार संगठन के प्रदेश प्रभारी रामनरायन राय उर्फ बबलू राय के आवास पर आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल, राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत शुक्ला, संरक्षक नर्वदेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में सीतापुर जनपद में हुई पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रशासन से हत्यारोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही मृतक के परिवार को सरकार द्वारा 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग के साथ पत्रकारों को उचित सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करने की मांग की गई। इस अवसर पर बजरंगी विश्वकर्मा, रामकृष्ण यादव, हरिवंश चतुर्वेदी, आदित्य शर्मा, शत्रुघन यादव, निखिल कुमार, अनुराग मौर्य, आनंद गुप्ता, अमरनाथ मौर्या, इंद्रजीत मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय