रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के टेंगरपुर गांव में बस्ती से होकर नये विद्युत तार ले जाने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने विभागीय कर्मियों पर गाली-गलौज कर जबरन ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने से लगायत अधिकारियों को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के टेंगरपुर गांव समेत आसपास के क्षेत्रांे में ऊजीगोदाम विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होती है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के यादव बस्ती में पहले से ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और तार आबादी के बाहरी हिस्से से गया है। उक्त बस्ती में पुनः 25 केबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी है। इसके लिए तार अब बस्ती के अंदर से ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों को जानकारी हुई तो गांव में गये विद्युत कर्मियों से ग्रामीणों ने विरोध जताया और पुराने रास्ते से ही तार ले जाने को कहा जिस पर ग्रामीणों से कर्मियों से झड़प भी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि मनमाने ढंग से सर्वे की रिपोर्ट बनाकर लोगो के घरांे के पास से तार ले जाने का प्रयास है जबकि पुराने रास्ते से तार ले जाने के लिए आज भी जगह सुरक्षित है। गांव के शिवमूरत, हरिराम, रामसमुझ, राहुल, विपुल, गोविंद आदि ने थाना समेत जिलाधिकारी और अन्य को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा