रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। सहीदवारा मझगावा मार्ग की दशा खराब होने से जहा आठ वर्षों से ग्रामीण बेहाल है वही नेशनल हाईवे को जोडने वाले इस मार्ग के लिए लोकनिर्माण विभाग आये दिन बजट शासन को भेज रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
आजमगढ़ वाराणसी मार्ग स्थित सहीदवारा बाजार से मझगावा मार्ग निकला है। यही मार्ग कोठिया. साकीपुर. कोटवा को जोडते हुए नेशनल हाइवे को भी जोडता है। मार्ग पर सुबह से देर रात तक आवागमन रहता है। मरम्मत के अभाव मंे मार्ग पूरी तरह गड्ढे मे तब्दील हो गया है। आये दिन छात्र राहगीर गिरकर चोटिल होते है। गड्ढा मुक्त अभियान में भी यह गड्ढा युक्त ही रहा। क्षेत्र के राममिलन चौहान, लालबहादुर, राजू सिह आदि ने बताया कि जब नागरिकों ने आवाज उठाई तो विभाग ने मार्ग के लिए बजट शासन को भेजने की बात दोहराई लेकिन आज तक कोई कार्य नही हुआ। समाजसेवी राजेश सिह ने आईजीआरएस के तहत शासन से जब मांग की तो पहले विभाग ने फोन कर बजट का रोना रोया फिर मार्ग के विशेष मरम्मत के लिए बजट सम्मिलित करने की आख्या देते हुए कहा जल्द ही कार्य शुरु होगा। फिलहाल देखना होगा विभाग का कब बजट जारी होता है और कब समस्या से छुटकारा मिलता है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा