अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत भिउरा में खानपुर फतेह ग्राम सभा में रोडवेज के समीप सड़क के दोनों तरफ नालियां जाम होने की वजह से भारी जलजमाव हो गया है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों समेत दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जलजमाव से उठ रही दुर्गंध से दुकानदार परेशान हैं तो वहीं सफाई कर्मचारी के न आने से लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय निवासी रेखा पत्नी रामचंद्र, लीलावती पत्नी शीतला, रामचंद्र निषाद, मोहम्मद नसीम, शमशाद, राम भुज, रामजीत, रहमान, अवधेश, अखिलेश, श्यामसुंदर आदि लोगों का आरोप है कि महिला सफाई कर्मचारी के मनमानी से नालियां पूरी तरह से जाम हो चुकी हैं जिसकी वजह से सड़क के किनारे व मोहल्लों में भारी जलजमाव है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जलजमाव की वजह से दुर्गंध उठ रही है जिसकी वजह से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय बना हुआ है। लोगो का आरोप है कि दुकान के सामने नालियां जाम है तथा जल जमाव हो जाने की वजह से ग्राहक भी दुकान पर नहीं आते। बार-बार आग्रह करने के बाद भी सफाई कर्मचारी साफ सफाई करने नहीं आती। ग्राम प्रधान रामधारी से शिकायत की गई तो उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस संबंध में महिला सफाई कर्मचारी निर्मला ने बताया कि साफ सफाई की जाती है, 4 दिन पहले ही सफाई की गई थी। मिठाई के दुकानदारों द्वारा छेना का पानी गिराया जाता है जिससे नाली से बदबू आती है। लोगों ने खानपुर फतेहपुर में विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। समस्या समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद