माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के अहरौला रोड पर हाल में ही खुले देशी शराब के ठेके को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सोमवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी फूलपुर से ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की।
माहुल में जहरीली शराब कांड के बाद यहां का देशी शराब का ठेका कुछ दिन बंद रहा। उसके बाद राजस्व की हानि को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा इसे पन्द्रह-पन्द्रह दिन के लिए अस्थाई लाइसेंस देकर चलवाया जा रहा था। हाल में ही इसका एक वर्ष के लिए टेंडर होने के बाद ठेके को स्थाई रूप से खोलने का लाइसेंस पारित किया गया है। इससे पहले यह ठेका माहुल के अहरौला रोड पर गौसपुर मोड़ के पास चल रहा था। एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार को दिए गए पत्रक में ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा इस देशी शराब के ठेके को आबादी के बीच में राष्ट्रीय राज्य मार्ग से सट कर खोला गया है। यही नहीं खुले ठेके से महज 25 मीटर की दूरी पर दुर्गा जी का मंदिर और 100 मीटर पर विद्यालय है। इसके यहां खुलने से आबादी में रहने वाले नागरिकों, मंदिर पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं सहित स्कूल कालेज जा रहे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने इसे आबादी से दूर स्थानांतरित करने की मांग की है। इस मौके पर श्याम सिंह, अभिषेक गुप्ता, मोहन सोनकर, परवेज अमरजीत, सूरज कुमार, बिरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह