माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में गुरुवार की देर शाम रामलीला व दुर्गा पूजा के विषय पर पदाधिकारियों ने बैठक कर चर्चा किया। रामलीला के अभ्यास, मंचन, प्रशासनिक सुरक्षा और अन्य विषयों पर विस्तृत वार्ता हुई। इस वर्ष रामलीला व दुर्गा पूजा 8 अक्टूबर से शुरू होगा। 17 अक्टूबर को माहुल का ऐतिहासिक मेला होना सुनिश्चित किया गया। यह जानकारी आशु जायसवाल ने दिया। इस मौके पर गोपाल चंद्र अग्रहारी, रमेश चंद्र अग्रहारी, तालुकदार यादव, रमेश चंद्र विश्वकर्मा, बजरंगी मोदनवाल, अखिलेश अग्रहरि, बृजेश मौर्य, सुंदरम अग्रहरि, विजय मोदनवाल, मोनू जायसवाल, विशाल अग्रहरी, सुशांत सिंह, कुंदन सिंह, वीरेंद्र अग्रहरि विशाल अग्रहरी अमित अग्रहरि, संतोष सोनी, सनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह