अजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत में 17.25 लाख से 4500 डस्टबिन की खरीदारी कर नगर पंचायत अजमतगढ़ में वितरण में धांधली व सरकारी धन के दुरुपयोग का मुकदमा सगड़ी तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने जीयनपुर पुलिस थाने पर दर्ज कराया था, जिसमें शनिवार की शाम क्राइम इस्पेक्टर नवल किशोर व जीयनपुर कोतवाल यादवेन्द्र पांडेय ने जांच के बाद निवर्तमान अजमतगढ़ चेयरमैन को गिरफ्तार किया।
सगड़ी तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने जीयनपुर थाने पर 15 जनवरी वर्ष 2022 को 17.25 लाख रुपए से 4500 डस्टबिन खरीद कर अजमतगढ़ नगर पंचायत में वितरण किया जाना था जिसको लेकर वितरण में धांधली व सरकारी धन के दुरुपयोग का मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसकी जांच आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने क्राइम ब्रांच को सौंपी थी क्राइम ब्रांच इस्पेक्टर नवल किशोर सिंह जांच कर रहे थे नगर पंचायत अजमतगढ़ के दर्जनों नगरवासी व सभासद से बयान दर्ज कर जांच के बाद नगर क्षेत्र में वितरण में धांधली व सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया । जिसके बाद क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर नवल किशोर व जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने संयुक्त टीम बनाकर शनिवार की शाम 3रू30 बजे अजमतगढ़ निवर्तमान चेयरमैन पारसनाथ सोनकर पुत्र मुसाफिर लाल सोनकर निवासी सुभाष नगर अजमतगढ़ कस्बा को गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो की निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पारस सोनकर के ऊपर जीयनपुर थाने में पूर्व में हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, सेवन सी एल ए, लोक निवारण संपत अधिनियम सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमा पंजीकृत हैं। जीयनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पारस सोनकर की गिरफ्तारी से अजमतगढ़ जीयनपुर कस्बा में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट-फहद खान