नयी रेल लाइन सर्वे से आक्रोश, रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपना ट्रस्ट देवगांव के पदाधिकारियों ने गुरुवार को रेल मंत्री को संबोधित एक मांग पत्र तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा के कार्यालय में जाकर सौंपा। उन्होंने मांग की है कि वाराणसी-आजमगढ़-गोरखपुर रेलवे लाइन के बारे में विभिन्न समाचार माध्यमों व समाचार पत्रों से यह सूचना प्राप्त हुई है कि इस लाइन का फाइनल सर्वे औड़िहार मेहनाजपुर देवगांव लालगंज मेहनगर रानी की सराय को छोड़कर औड़िहार, मेहनाजपुर, तरवां, खरिहानी, मेहनगर, रानी की सराय से हुआ है। इससे देवगांव और लालगंज की जनता में काफी आक्रोश है।
मांग की गई है कि देवगांव आज़मगढ़ जनपद के दक्षिण में आखिरी सबसे बड़ी बाज़ार है जो 1935 तक तहसील मुख्यालय रही। 1962 में विधान सभा सीट भी थी। इस समय देवगांव में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पीजी कॉलेज, परगना, कोतवाली थाना, उप डाकघर, स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक और बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक समेत 4 बैंकों की ब्रांच, पॉवर सब स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज हैं।
देवगांव के आस पास के लगभग 100 से अधिक गांव के लोग वाराणसी, आजमगढ़ या अन्य कहीं जाने एवं खरीदारी करने के लिए भी देवगांव आते हैं। पूर्व में जब भी इस रेलवे लाइन का नाम आया है चाहे वह अधिकारिक टेंडर हो या पिंक बुक हो उसमें इसका नाम हमेशा वाराणसी-गोरखपुर वाया लालगंज, आज़मगढ़ रेलवे लाइन ही आया है तो इसका सर्वे लालगंज को छोड़कर 20 किमी दूर तरवां किया जाना देवगांव और लालगंज की जनता के साथ अन्याय है। इसलिए प्रस्तावित वाराणसी-आजमगढ़ गोरखपुर रेलवे लाइन का सर्वे देवगांव लालगंज से होकर करायी जाय। साथ ही देवगांव लालगंज में देवगांव लालगंज के नाम से एक बड़ा स्टेशन बनाया जाए और सभी ट्रेनों का ठहराव यहां सुनिश्चित किया जाय। देवगांव और लालगंज बहुत पिछड़े क्षेत्र हैं। यहां पर कोई उद्योग नहीं है इसलिए यहाँ के अधिकांश लोग रोजगार के लिए मुंबई, दिल्ली, कोलकता या अन्य शहरों में जाते हैं। रेलवे आम जनता के लिए सबसे सस्ती परिवहन सेवा है। 29 पेज में हस्ताक्षर किए गए 616 लोगों की मांगों का यह पत्र गुरुवार को तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा के सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर इरफान अहमद, सुनील गुप्ता, महेंद्र चौरसिया, डॉ.एचसी पाल, मोहम्मद अशहद, संतोष गुप्ता, दिलशाद अहमद, धर्मेंद्र यादव, सुनील यादव, इमरान अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *