मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुछ ही देर बाद जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं एसपी अनुराग आर्य थाना समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी, एसपी के समक्ष टोटल 21 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से दो पुलिस से सम्बंधित तो 19 प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित आए जिसका थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया जबकि एक-एक कर अधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों को अवलोकिता करते हुए अपने अधीनस्थ को तत्परता के साथ निस्तारण करने का आदेश पारित किया इसके साथ ही उपस्थित सभी राजस्व कर्मियों की एक-एक करके हाजिरी का निस्तारण कराया गया अपने अधिकारियों के अगवानी के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार,वरिष्ठ चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह मुस्तैदी के साथ अपने अधिकारियों की अगवानी करते दिखे। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह उर्दू बाबू, रविंद्र सिंह ,शिव शंकर सिंह, शशि प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव