हमारा उद्देश्य कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से न रहे वंचित-प्रेम प्रकाश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आर के ग्लोबल स्कूल सढियाव के प्रांगण में आरके ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट का चालीसवां वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह का प्रारंभ सांसद धर्मेंद्र यादव, मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव तथा अतरौलिया विधायक संग्राम यादव एवं पूर्व विधायक राम दर्शन यादव व ग्रुप के संस्थापक डॉक्टर प्रेम प्रकाश यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम ग्रुप के संस्थापक डॉक्टर प्रेम प्रकाश यादव को धन्यवाद देता हूं कि आज सढियाव के क्षेत्र में जो शिक्षा की ज्योति प्रकाशित कर रहे हैं हमारी कामना है कि यह ग्रुप आपके नेतृत्व में और भी आगे बढ़े वहीं विधायक अखिलेश यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह शिक्षा की संस्था के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं दूसरी तरफ विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि संस्थापक का अथक प्रयास है कि आज 40 वर्षों से परंपरागत शिक्षा से लेकर आज तकनीकी शिक्षा तक इस ग्रुप में विद्यार्थियों को दिया जा रहा है अंत में डॉक्टर प्रेम प्रकाश यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह पाए आरके ग्रुप के 40 वर्षों का गौरवशाली इतिहास रहा जो आप लोगों के बीच है वही संस्था के निर्देशक डॉ विशाल यादव ने आर के ग्रुप के इतिहास की व्याख्या की तथा आर के ग्रुप संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राजकुमार गुप्ता,,के एन यादव, प्रधान प्राचार्य राम लखन यादव, डॉ भावना यादव, डॉ अवधेश यादव तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *