आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल की जोकहरा में आयोजिज दो दिवसीय बैठक में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के साथ आरोप लगाया गया कि बाकी विपक्षी पार्टियों के लोग जनता से जुड़े इस मामले पर खामोश बैठे हैं। जोकहरा स्थित शिवबली राय के आवास पर हामिद अली की अध्यक्षता में हुई कौंसिल की बैठक से पूर्व पार्टी के संस्थापक सदस्य दशरथ राय शास्त्री की 68 वीं पूण्य तिथि मनाई गई। राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरीश शर्मा ने कहा कि जब भाजपा सरकार में नहीं थी तो प्रधानमंत्री मोदी जी डॉलर के मुकाबले रुपये पर चुटकी कसते थे। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से अबतक डॉलर के मुकाबले रुपये वाली उनकी चुटकी उल्टी पड़ चुकी है। महंगाई अपने चरम पर है। इस पर कम्युनिस्ट पार्टियों के लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन बाकी विपक्षी दल खामोश हैं।
पार्टी के राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि भाकपा की स्थापना के सौ बरस पूरे होने पर 26 दिसंबर को कानपुर में स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कहा कि जिन सामाजिक, राजनैतिक परिस्थितियों में भाकपा की स्थापना हुई थी उसका बड़ा इतिहास है। आज प्रदेश और देश मे जो स्थितियां हैं उसमें फिर से भाकपा की पुरानी साख को दुहराने के लिए वर्तमान में भाकपा ठोस कदम उठाते हुए मजदूरों, किसानों के बीच जाकर उन्हें संगठित करेगी।
जिलामंत्री जितेंद्र हरि पांडेय ने जिले की सांगठनिक और राजनैतिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसमें भाकपा का शताब्दी वर्ष आज़मगढ़ के विकास को लेकर पूरे वर्ष भर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक को इम्तेयाज़ बेग, श्यामा प्रसाद शर्मा, हरिगेन, रामाज्ञा यादव, चंद्रमोहन यादव, मंगलदेव यादव, खरपत्तू राजभर, हवलदार सिंह, जियालाल, दुर्बली राम, मखड़ू राजभर, अशोक राय आदि ने अपनी बातें रखीं। कौंसिल का समापन भागो नही दुनियां को बदलो और दुनियां के मजदूरों एक हो के नारे के साथ हुआ।
रिपोर्ट-सुबास लाल