आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार द्वारा विद्युत बिल बकाया में भारी छूट के साथ शुरू एकमुश्त समाधान योजना में विभाग का सहयोग करने के लिए गुरुटोला वार्ड के सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य मुहम्मद अफजल ने हाथ बढ़ाया तो उसका लाभ भी दिखा।
खास बात तो यह कि जहां लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से आमतौर पर सीधे अपनी बात नहीं कह पाते वहां सभासद की मौजूदगी के कारण सभी ने बेखौफ होकर अपनी समस्या रखी। विद्युत बिल राहत योजना की सफलता के लिए सभासद ने अपने घर के पास न केवल खुद पहल करके कैंप लगवाया, बल्कि जरूरत पडऩे पर लाइनमैन के साथ सीढ़ी लेकर भी दौडऩे से परहेज नहीं किया। सुबह दस से शाम चार बजे तक लगे कैंप में बदरका सब स्टेशन के अवर अभियंता दिलीप कुमार आखिर तक उपभोक्ताओं का पक्ष सुनते रहे। अधिशासी अभियंता के अलावा उप खंड अधिकारी उपेंद्र नाथ चौरसिया ने भी कैंप में पहुंचकर लोगों को योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी। जेई दिलीप कुमार ने बताया कि शाम चार बजे तक 34 लोगों ने योजना का लाभ लिया और 2.46 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके बाद अन्य वार्डों में भी वहां के सभासदों के सहयोग से कैंप लगाकर लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
शिविर में विभाग के नागेंद्र चौहान, नितेश रंगवा, राममिलन मौर्य, बबलू, अरुण गौतम, शिवप्रसाद व अजय कुमार के अलावा अफजल की टीम के मेराज अहमद बाबू, शहनवाज अहमद, इसरार अहमद, सोनू आदि ने उपभोक्ताओं का सहयोग किया।
उल्लेखनीय है कि अफजल सरकार की योजनाओं में पहले भी हाथ बटाते रहे हैं। अभी हाल ही मेें एसआईआर फार्म भरवाने से लेकर उसके संग्रह तक में मदद के लिए अपने आवास के पास चार बीएलओ के साथ कैंप लगाया जिससे लोगों को फार्म भरने में काफी आसानी हुई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार