अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक का असलहा लहराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें युवक खुलेआम असलहा लहराते हुए रील बनाता नजर आ रहा है। यह वीडियो उज्ज्वल सिंह नामक युवक के फेसबुक एकाउंट पर अपलोड है।
वीडियो सामने आने के बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो थाना अतरौलिया क्षेत्र से संबंधित एक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस पर कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष अतरौलिया को जांच करने और युवक की पहचान कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होनें कहा कि प्रकार असलहा लहराना अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद