बूढनपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। अहरौला थाना के मेहियापार गांव निवासी रामचंद्र गुप्ता पुत्र निरंजन गुप्ता का आरोप है कि हल्का लेखपाल व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मेरी जमीन पर मेरे गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जब मेरे द्वारा इसकी शिकायत अहरौला थाने पर की गई तो पुलिस द्वारा उल्टे मुझे ही फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी गई।
रामचंद्र गुप्ता का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ही उसकी जमीन पर विपक्षी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। उसने बताया कि मेरी जमीन का दूसरा नंबर है और मेरे विपक्षी का दूसरा नंबर है लेकिन पुलिस प्रशासन और हल्का लेखपाल द्वारा मेरी ही जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर की गई तो पुलिस द्वारा विपक्षी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित ने सोमवार को उपजिलधिकारी नवीन प्रसाद से शिकायत की। उन्होंने राजस्व निरीक्षक से जांच कर विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। लेकिन विपक्षी के प्रभाव में हल्का लेखपाल और पुलिस प्रशासन है। शीघ्र ही मेरी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया गया तो मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में मुझे प्रार्थना पत्र मिला है। मेरे द्वारा हल्का लेखपाल को निर्देशित किया गया है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह