आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रेलवे प्रशासन द्वारा उर्स में जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु आजमगढ़ से मदार तक उर्स विशेष ट्रेन का संचालन आजमगढ़ से तीन जनवरी एवं मदार से 07 जनवरी को एक फेरे के लिए किया जाएगा।
05105 आजमगढ़-मदार उर्स विशेष गाड़ी तीन जनवरी को दिन के 15.30 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद 16.00 बजे, मऊ से 16.35 बजे, भटनी से 19.00 बजे, देवरिया सदर से 19.30 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.35 बजे, बस्ती से 22.05 बजे होते हुए विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव करते हुए दूसरे दिन किशनगढ़ से 18.59 बजे छूटकर मदार 20 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05106 मदार-आजमगढ़ उर्स विशेष गाड़ी 07 जनवरी, को मदार से 21.25 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 21.41 बजे, फुलेरा से 22.27 बजे, रींगस से 23.34 बजे, दूसरे दिन रेवाड़ी से 02.35 बजे, दिल्ली से 04.35 बजे, मुरादाबाद से 08.00 बजे, सीतापुर से 13.10 बजे, बुढ़वल से 15.30 बजे, गोंडा से 16.45 बजे, मनकापुर से 17.17 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 23.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। यह जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
रिपोर्ट-सुबास लाल