माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला विकास खण्ड में मंगलवार को हाशापुर कला गांव में सस्ते राशन की दुकान को लेकर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक हुई।
एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव, वीएमएम संजय कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में बैठक की कार्रवाई शुरू की गई। गांव की कुल मतदाताओं की कुल संख्या का 1/5 ग्रामीणों की उपस्थिति में ही प्रस्ताव की कार्रवाई होनी थी। संख्या पूर्ण होने पर हस्ताक्षर होने के बाद बैठक की करवाई शुरू की गयी। गांव में कुल 9 समूह मौजूद थे। गांव के कोटेदार का पद ओबीसी के लिए आरक्षित था जिसमें कुल पांच समूहों के अध्यक्षों से आवेदन लिए गए। बैठक में गांव के नारायण समूह के दावेदारी पर पार्वती आजीविका समूह की सदस्य सरिता यादव द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गयी। वहीं गांव के पूर्व प्रधान प्रभूदीन यादव द्वारा भी जमकर विरोध किया गया। पार्वती आजीविका समूह की महिला सदस्य सरिता यादव द्वारा नारायण आजीविका समूह की अध्यक्ष मंजू यादव को वर्तमान प्रधान की भाभी बता कर शिकायत दर्ज कराई गई। लिखित शिकायत एडीओ पंचायत को सौंपा। भारी विरोध के बीच कुल पांच समूहो के अध्यक्षों से आवेदन लिया गया। एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक समूह के आवेदन पर शिकायत दर्ज कराई गई है हम उसे जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित करेंगे निर्णय जिला आपूर्ति विभाग व सक्षम अधिकारी को फार्माे की जांच करने के बाद पात्र व्यक्ति का चयन किया जाएगा। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में सुनील कुमार दुबे, ग्राम प्रधान हरिकेश यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह