पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आश्रय विहीन परिवारों को आवास देने हेतु मझौरा ग्राम सभा में खुली बैठक की गई विकासखंड पवई के खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देश में समस्त ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का आवेदन प्राप्त करने हेतु ग्राम सभा में खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे ग्रामीणों के द्वारा अपना नाम कार्यवाही रजिस्टर में नाम पता सब अंकित कराया गया। 2024 में पक्का मकान का सपना देखने वाले ग्राम पंचायत मझौरा में 365 लोगों ने अपना नाम रजिस्टर में अंकित कराया। इसी के आधार पर जांच टीम द्वारा जांच कर आवास की पात्रता स्पष्ट की जाएगी। उसके बाद ग्राम पंचायत में खुली बैठक द्वारा पात्रता रखने वाले व्यक्तियों की सूची का विवरण दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी खुशबू सिंह, ग्राम प्रधान मनीता यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह यादव