आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक ने हत्या, लूट, चोरी, गोवध व धोखाधड़ी में संलिप्त रहें 6 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली है। जिसमें मेंहनगर से 2, गम्भीरपुर से 2, कप्तानगंज से एक, व थाना तहबरपुर से एक अपराधी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि महेश यादव पुत्र स्व. राम अवध यादव निवासी असौसा, मेंहनगर, ज्ञान यादव पुत्र पारस नाथ यादव निवासी टोडरपुर, मेंहनगर, अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू निवासी मुहम्मदपुर मिटिया, थाना गम्भीरपुर, श्याम बचन उर्फ अन्तू पुत्र रामश्री निवासी अरारा, थाना गम्भीरपुर, सुनील निषाद पुत्र रामकेश निषाद निवासी वाजिदपुर, थाना कप्तानगंज व राजमंगल यादव पुत्र स्व.केदार यादव निवासी बाझेपुर, थाना तहबरपुर शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार